skip to content

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के 83 विद्यार्थियों का 5 स्टार होटल में हुआ चयन !

Updated on:

aww 8

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के 83 छात्रों का 5 स्टार होटल में ट्रेनिंग  के लि, चयनित हुए हैं। यह सभी छात्र तृतीय समेस्टर के हैं। इन सभी विद्यार्थियों को होटल पार्क प्लाजा, रेडिसन, ओल्डन  टुलिप, राॅयल्ल टुलिप सौलां वैली रिर्सोट, अल्लुरी ट्रेंड  रिर्सोट, ओल्डन  सरोवर पोर्टिको व लेमन ट्री होटल आदि 5 स्टार होटलों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है।

इस तरह की ट्रेनिंग से विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने व जाॅब अवसरों में मदद मिलेगी। विभाग अध्यक्ष डा- विनित ठाकुर ने बताया कि छात्रों को ट्रेनिंग  के दौरान खाना व रहना फ्री होगा तथा साथ -साथ स्टाईफंड भी होटलों भरा दिया जाएगा । वि-वि- प्रशासन  व विभाग  के विभाग अध्यक्ष डा०  विनित ठाकुर ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी हैं।

Leave a Comment