ब्यूरो:
पूर्व मंत्री जसवंत सिंह का 82 की उम्र में रविवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल में आखिरी सांस ली। जसवंत सिंह का मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम का इलाज चल रहा था। इसी साल जसवंत सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद से वे कोमा में चले गए थे।
अटल जी की सरकार में जसवंत सिंह ने तीन अहम विभाग वित्त, रक्षा और विदेश संभालना था। 2014 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर ने इन्होंने खुद पार्टी छोड़ दी थी और निर्दलीय चुनाव लड़े थे, जिसमें हार का सामना करना पड़ा था।
जसवंत सिंह ने मोहम्मद अली जिन्ना पर एक किताब लिखी थी, जिसकी वजह से 2009 में बीजेपी से निकाले गए थे।