प्रदीप कल्याण नाहन :-
नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 8 में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटीव पाए जाने के बाद 24 जुलाई को जारी अपने आदेशों के निरन्तरता में जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने उपमण्डलाधिकारी नाहन व चिकित्सा अधिकारी, धगेड़ा द्वारा कन्टेंमेंट क्षेत्र की सीमाओं में बदलाव के लिए प्रस्तुत कि गई रिपोर्ट के आधार पर कन्टेंमेंट क्षेत्र को फिर से परिभाषित कर रानी ताल से दाईं ओर गली में श्रीमती अमरावती और श्याम लाल के घर तक के क्षेत्र और रानी ताल से बाईं ओर की गली में मणि राम और कुलदीप कुमार के घर तक के क्षेत्र को ही केवल कन्टेनमेंट जोन में रखने के आदेश जारी किए गए है।
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कन्टेनमेंट जोन में कुल 54 टेस्ट किये गए और कोई नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है इसलिए कन्टेनमेंट जोन के क्षेत्र में बदलाव किया गया है।