चमन ठाकुर चंबा
चंबा में वीरवार को 74 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है ।चंबा में कोरोना से मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है इससे पहले 7 मौतें हो चुकी है, वही तीन कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है ,जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने घर भेज दिया है।
बीते बुधवार चंबा में दाखिल कोरोना संक्रमित को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 अस्पताल धर्मशाला रेफर किया था, जहां वीरवार सुबह मौत हो गई। चम्बा में अब तक 769 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं, वहीं मौजूदा समय में 126 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार चम्बा में चल रहा है, इसके अलावा 631 लोगों ने कोरोना संक्रमण को हराया है।