skip to content

जिला में 6 लोग पाए गए कोरोना पाॅजीटिव !

Updated on:

 Photo 1597743629348 22

हमीरपुर 08 अक्तूबर :-  जिला में वीरवार को 6 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। आरटी पीसीआर टैस्ट में इनके पाॅजीटिव होने की पुष्टि हुई है।
 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में गांव उखली का 36 वर्षीय व्यक्ति और 56 वर्षीय महिला, भोरंज उपमंडल के गांव कक्कड़ की 9 वर्षीय लड़की, गांव री डाकघर उट्टप की 50 वर्षीय महिला, हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 का 30 वर्षीय व्यक्ति और गांव बोहनी का 34 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

Leave a Comment