skip to content

जिला हमीरपुर के 6 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन, 5 से हटाई पाबंदियां !

Updated on:

FGDF 9

हमीरपुर 15 अक्तूबर :- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की 6 ग्राम पंचायतों के 6 वार्डों में एक-एक मकान या वर्कशॉप को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इनके अलावा पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 5 ग्राम पंचायतों के 5 वार्डों के कुछ क्षेत्रों में अब कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जिलाधीश की ओर से जारी पहले आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत डुग्घा के वार्ड नंबर 2 गांव बरोहा में एक औद्योगिक इकाई को और ग्राम पंचायत जाहू के वार्ड नंबर 5 गांव जाहू कलां में रणजीत सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भुक्कड़ के वार्ड नंबर 3 गांव भुक्कड़ में सुनील कुमार का घर, ग्राम पंचायत धमरोल के वार्ड नंबर 4 गांव धमरोल में केवल कृष्ण का घर, ग्राम पंचायत मुंडखर के वार्ड नंबर 4 गांव मुंडखर गैंदा में भी एक मकान और ग्राम पंचायत झरलोग के वार्ड नंबर 3 गांव लदरौर कलां में जोगिंद्र सिंह का घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत घलूं के वार्ड नंबर एक गांव घलूं, ग्राम पंचायत किटपल के वार्ड नंबर 3 गांव किटपल, ग्राम पंचायत भदरोल के वार्ड नंबर 5 गांव जरोट, भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत सधरयाण के वार्ड नंबर 7 गांव डुंगरी और ग्राम पंचायत मुंडखर के एक वार्ड  में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला। स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।

Leave a Comment