skip to content

जिला हमीरपुर के 5 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन !

Updated on:

963704 containment zones 7

हमीरपुर 06 अक्तूबर :-  कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की पांच ग्राम पंचायतों के पांच वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश कार्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए हैं। 

आदेश के अनुसार नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत घलूं के वार्ड नंबर एक गांव घलूं में किरण देवी के घर से पवन कुमार के घर तक, ग्राम पंचायत किटपल के वार्ड नंबर 3 गांव किटपल में नादौन-धनेटा सडक़ की बाईं ओर केसर सिंह के घर से राधारानी के घर तक और ग्राम पंचायत भदरोल के वार्ड नंबर 5 गांव जरोट में नादौन-बसारल सडक़ की दाईं ओर महेंद्र सिंह की दुकान से जगदेव सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत सधरयाण के वार्ड नंबर 7 गांव डुंगरी में सिर्फ विजय कुमार का घर और ग्राम पंचायत मुंडखर के वार्ड नंबर 4 गांव मुंडखर गैंदा में सिर्फ ठाकुर बुद्धि सिंह का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Leave a Comment