हमीरपुर 21 अक्तूबर :- विद्युत उपमंडल भोटा के अंतर्गत 11 केवी भोटा फीडर, मैड़ फीडर, खरवाड़ फीडर, घंडालवीं फीडर, जाहू फीडर और जख्योल फीडर की मरम्मत के चलते इन फीडरों के तहत आने वाले क्षेत्रों में 22 अक्तूबर को सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली बाधित रह सकती है।
बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता रमेश चंद ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।