skip to content

भारत में 59 चीनी ऐप्प पर लगा प्रतिबन्ध, सीमा विवाद के चलते सरकार ने लिया बड़ा फैसला!

Updated on:

Photo 1593478720803
दिल्ली:- भारत ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें टिकटॉक (TikTok Apps) और यूसी ब्राउजर (UC Browser) जैसे ऐप्स शामिल हैं। सरकार ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69ए के तहत इन 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है। केंद्र सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) पर सीमा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
 बीते 15 जून को सीमा विवाद में सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 70 जवानों को गंभीर चोट लगी थी। केंद्र सरकार की तरफ से इस फैसले पर जारी बयान में कहा गया है, ‘हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये ऐप्स कुछ ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं जो भारत की रक्षा, ​सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि इन ऐप्स का मोबाइल और नॉन-मोबाइल बेस्ड इंटरनेट डिवाइसेज में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, टिकटॉक, शेयरइट, यूसी ब्राउजर,Baidu map, Kwai,शीन, क्लैश ऑफ किंग्स, डी यू बैटरी सेवर, हेलो,यूसी न्यूज़,आदि ऐप्प पर पूर्ण प्रतिबंद लगा दिया गया है।

Leave a Comment