skip to content

बीए का 57.49 फीसदी रहा रिजल्ट, कॉमर्स का 70 फीसदी !

Updated on:

  Photo 1602821071157 1

संवाद सहयोगी

शिमला :- आखिरकार एचपीयू ने एक माह के अंदर यूजी फाइनल का रिजल्ट घोषित कर दिया। साइंस विषय में 50 प्रतिशत छात्र फेल हुए हैं, वहीं 49.95 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं। इसी के साथ बीए में 57.49 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, वहीं कॉमर्स विषय का रिजल्ट 70 फीसदी रहा है।* गुरुवार को परिणाम घोषित कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। अगस्त व सितंबर माह में हुई इन परीक्षाओं के परिणाम को एक महीने के भीतर घोषित किया गया है। बीए की परीक्षा में 10740 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 7940 छात्र अनुत्तीर्ण।

इसके अलावा बीकॉम में 4703 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और 2015 छात्र अनुत्तीर्ण। इसी तरह बीएससी में 5251 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और 5261 छात्र अनुत्तीर्ण। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने  बताया कि स्नातक छठे सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। छात्र-छात्राएं अब पीजी में एडमिशन के लिए अपने अंक अपलोड कर सकेंगे। 20 अक्तूबर तक स्नातक कक्षा के अंकों को अपलोड किया जा सकेगा।

 इसके बाद 22 अक्तूबर को मैरिट सूची जारी की जाएगी और 23 अक्तूबर को विभिन्न कोर्सों में दाखिले को लेकर मैरिट सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 27 व 28 अक्तूबर को ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। 31 अक्तूबर तक उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सों में प्रवेश के लिए फीस जमा करवानी होगी।

Leave a Comment