skip to content

बिलासपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 53 सीटें खाली !

Updated on:

Photo 1603687558170 1

संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में स्टूडेंट्स ने कारपेंटर, टैक्सटाइल, वेल्डर, ड्राइवर कम मेकेनिक ट्रेड पढ़ने में अपनी रूचि नहीं दिखाई है। इन चार ट्रेड में 53 सीटें खाली रह गई हैं। हालांकि अभी तक एडमिशन प्रक्रिया बंद कर दी गई है। जिसके चलते अब इन सीटों को नहीं भरा जाएगा। लेकिन यदि दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई तो अभ्यर्थियों को इन खाली सीटों में एडमिशन लेने का मौका मिल सकता है। लेकिन इसके लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में एडमिशन प्रक्रिया के तहत विभिन्न ट्रेड्स में स्टूडेंट्स को दाखिला दिया गया। तीन चरणों की इस प्रक्रिया में कई ट्रेड में सीटें खाली रह गई। पहले चरण की प्रक्रिया के तहत कुछ एक विद्यार्थी ही दाखिला के लिए पहुंचे। वहीं, दूसरे चरण की प्रक्रिया में विद्यार्थियों दाखिला लिया। वहीं, इसके बाद स्पॉट एडमिशन का आयोजन किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी कई ट्रेड में निर्धारित सीटें खाली रह गई हैं। आईटीआई बिलासपुर में स्टूडेंट्स को 13 ट्रेड में एडमिशन प्रक्रिया अपनाई गई। लेकिन इसके तहत कारपेंटर ट्रेड में केवल मात्र तीन सीटें ही भर पाई। जबकि इस ट्रेड के लिए 24 सीटें निर्धारित की गई हैं। वहीं, वेल्डर ट्रेड के लिए स्वीकृत 20 सीटों में 5 सीटें भरी गई। इसके अलावा टेक्सटाईल में 20 निर्धारित सीट्स में नौ ही भरी गई

साथ ही ड्राइवर कम मेकेनिक ट्रेड में निर्धारित 20 सीटों में 14 ही भर पाई हैं। कारपेंटर ट्रेड में 21, टेक्सटाइल में 11, वेल्डर में 15, ड्राइवर कम मेकेनिक में छह सीटें खाली गई हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिशियन, एमएमवी, फिटर, स्टेनो, पलंबर सहित अन्य ट्रेड में निर्धारित सभी सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला मिला है। हालांकि अभ्यर्थियों को एडमिशन प्रक्रिया के तहत कई बार मौका मिला है। वहीं, दाखिला लेने के लिए अ यर्थी भी पहुंचे। लेकिन संस्थान में चार ट्रेड में कुछ एक सीटें खाली रह गई हैं। खाली सीटों को भरने के लिए हो सकता है कि भविष्य में अभ्यर्थियों को मौका मिल जाए। लेकिन अभी तक इन सीटों को भरने के लिए संस्थान प्रशासन को अनुमति नहीं मिली है। यदि अनुमति मिलती है तो ही अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।

Leave a Comment