skip to content

जिला की 5 पंचायतों के 5 वार्ड किए कंटेनमेंट जोन से बाहर !

Updated on:

big 162445 ntainment zone 2new 20


हमीरपुर :-  कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए पांच ग्राम पंचायतों के पांच वार्डों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें अब कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर 6, दिम्मी पंचायत के वार्ड नंबर 4, दाड़ला पंचायत के वार्ड नंबर एक, धंगोटा पंचायत के वार्ड नंबर 2 और बाहनवीं पंचायत के वार्ड नंबर 4 को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।

Leave a Comment