skip to content

हिमाचल प्रदेश में 4 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, और आए नए मामले सामने !

Updated on:

                      gtreeff 3

ब्यूरो  :-हिमाचल प्रदेश में 4 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में मलखर पालमपुर के 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। आईजीएमसी शिमला में मंडी की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला और शिमला के नेरवा के 38 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं, कुल्लू में माहौल निवासी 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। 

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 225 नए मामले सामने आए हैं। शिमला जिले में 45, मंडी 38, कुल्लू 38, बिलासपुर 18, चंबा 13, सोलन 17,  सिरमौर 13, हमीरपुर 18, कांगड़ा-लाहौल-स्पीति और ऊना में 8-8 और किन्नौर में 1 नया मामला आया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19844 पहुंच गया है। 2623 सक्रिय मामले हैं।प्रदेश में कोरोना संक्रमित से ठीक हुए मरीजों की संख्या  16914 हैं। प्रदेश में अब तक 279 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Comment