skip to content

विकास खंड बमसन की 46 पंचायतों के वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी !

Updated on:

hamirpur district map 1


हमीरपुर 07 जुलाई:- विकास खंड बमसन-टौणी देवी की सभी 46 ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों के परिसीमन की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है। एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने यह अधिसूचना जारी की।
  
उन्होंने बताया कि विकास खंड की तीन ग्राम पंचायतों डुगघा, सराहकड़ और लंबलू में सर्वाधिक 9-9 वार्ड बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत उटपुर, उहल, गवारडू, समीरपुर, चमनेड, धलोट, धरोग, नाडसी और बधानी में 7-7 वार्ड होंगे। अन्य सभी पंचायतों में 5-5 वार्ड बनाए गए हैं।
   
5-5 वार्ड वाली पंचायतों में बजरोल, खनौली, भेरड़ा, कक्कड़, चारियां दी धार, जंदड़ू, भटेड़, पौहंज, बारीं, टपरे, बराड़ा, पटनौण, सिकांदर, टिक्कर बुहला, बगवाड़ा, दरब्यार, पंजोत, कंज्याण, दाड़ी, दिम्मी, बलोह, पधेड, कालेअंब, स्वाहल, बफडी, गसोता, बोहणी, अम्मण, ढनवान, कैहरवीं, बजडोह, डाडू, चंबोह और ग्राम पंचायत कोट लांगसा शामिल हैं।

Leave a Comment