प्रदीप कल्याण नाहन :-जिला सिरमौर में 43 लोगों ने आज कोरोना को मात दी है।
अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक कल के बचे हुए 44 फॉलोअप सैंपल में से 43 की रिपोर्ट नेगेटिव और 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 43 लोगों में 39 लोग गोबिंदगढ़ मोहल्ला के हैं, जिनमे 22 युवती/महिलाएं और 17 युवक/पुरुष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 2 लोग राजगढ़, 1 काला अम्ब और 1 शिलाई से सम्बंधित हैं।