skip to content

बंगलुरू से लौटे 4 लोगों समेत कुल 6 पाए गए पाॅजीटिव!

Updated on:

660 4 1


हमीरपुर 12 अगस्त। जिला में बेंगलुरू से आए एक ही गांव के 4 लोगों समेत कुल 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार शाम को इन 6 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि 3 अगस्त को बंगलुरू से आई तहसील टौणी देवी के गांव पंजोत की 42 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, 17 वर्षीय युवक और 43 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इनके अलावा चंडीगढ़ से आया बजरोल क्षेत्र के गांव पलभू का 24 वर्षीय युवक और 5 अगस्त को होशियारपुर से आई तहसील बिझड़ी के गांव घोरी डाकघर ढबरी की 31 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए सभी लोग गृह संगरोध में रखे गए थे और अब इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

Leave a Comment