हमीरपुर 08 अक्तूबर :- जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में भी 3 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 36 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3 पाॅजीटिव निकले हैं।
पाॅजीटिव पाए गए लोगों में भरेड़ी क्षेत्र के गांव पल्ली का 25 वर्षीय युवक शामिल है। इसके अलावा मेडिकल कालेज में 74 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। इन दोनों को मेडिकल कालेज नेरचैक शिफ्ट किया गया है।