ब्यूरो
शिमला जिला के ढली क्षेत्र में पैट्रोल पंप के पास पुलिस ने 3 युवकों को चिट्टे के साथ दबोचा है। युवकों के पास से 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। युवकों की पहचान अरीन चौहान (19) निवासी इंदर नगर ढली, सीधांशु (23) गांव मेल्थी तहसील टिक्कर रोहड़ू, क्षितिज वर्मा (19) निवासी गांव शाहनी तहसील आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली है। पुलिस की टीम जब ढली क्षेत्र में गश्त पर थी तो उक्त युवक एक गाड़ी में बैठे हुए थे।
पुलिस ने जब इनकी शक के आधार पर तलाशी ली तो उक्त मात्रा चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस की तीनों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इन युवकों ने चिट्टा कहां से लाया था और इसकी सप्लाई कहां करनी थी। पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। पुलिस को शक है कि इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है। पुलिस जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। मामले की पुष्टि एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने की है।