skip to content

चंबा में आज सुबह आए, 36 नए कोरोना पॉजिटिव मामले !

Updated on:

gh 13

चमन ठाकुर चंबा 
जिला चंबा में बुधवार को सुबह सवेरे 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। ये सभी मामले होली के प्रोजेक्ट  में काम करने वाले बताये गए है । स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते कल के 50 मामलों की रिपोर्ट आनी शेष थी जिनकी रिपोर्ट आज आई है। इनमे 36 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जबकि दो की जाँच दोबारा की जा रही है जबकि 12 मामले नेगिटिव पाए गए है।

नए आये मामलों में सभी होली के प्रोजेक्ट  में काम करने वाले लोग है । इन 36 नए मामलों के साथ अब जिला में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 197 हो गई है। जबकि 383 लोग स्वस्थ हुए है ।

Leave a Comment