skip to content

शाहपुर प्रशिक्षण संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर इंजीनियर संजीव कुमार लखनपाल 33 वर्ष की सेवाएं देने के बाद हुए सेवानिवृत्त!

Updated on:

Photo 1596209115802

चमन ठाकुर:- प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शुक्रवार को प्रधानाचार्य कम डिप्टी डायरेक्टर इंजीनियर संजीव कुमार लखनपाल विभाग में 33 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर शाहपुर उपमंडल अधिकारी ना0 डॉक्टर मुरारीलाल, तहसीलदार शाहपुर परमानंद रघुवंशी, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, कमेटी अध्यक्ष चौधरी प्रीतम चौधरी सहित विभाग के फोरमैन अनुदेशक तथा संबंधी भी मौजूद थे।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर को प्रदेश में विशेष मुकाम पर पहुंचाने के लिए लखनपाल की सेवाओं को सदा याद किया जाएगा। यह उनकी मेहनत का ही परिणाम था कि उक्त संस्थान को 2009 में ए ग्रेड का दर्जा हासिल हुआ।
 औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की उपलब्धियों के लिए इसे जहां एक्सीलेंसी अवार्ड से नवाजा गया, वहीं कोपा ट्रेड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका रही। जिसकी एक लड़की ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।
उक्त संस्थान में जहां पहले 350 के करीब प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करते थे। वहीं अब इस संस्थान में 13 सौ के लगभग विद्या प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथा अब तीन भागों में इसकी कक्षाएं चलती हैं। अपने प्रयासों से प्रधानाचार्य ने उक्त संस्थान में सोलर प्लांट लगाकर संस्थान को बिजली मुहैया तो करवाई ही साथ ही आधी बिजली विभाग को भी प्रदान की है।
 बचपन से ही मेधावी छात्र होने के साथ-साथ असाधारण व्यक्तित्व के धनी संजीव कुमार लखनपाल खण्ड नादौन की हड़ेटा पंचायत के शिमला दा ग्राम से सम्बंध रखते हैं। उनकी सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में सभी मौजूद अतिथियों तथा सहयोगियों ने ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment