ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। गुरुवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें से एक ननखड़ी निवासी 58 वर्षीय मृतक रामपुर में बैंक प्रबंधक था। मरीज को 23 अक्टूबर को आईजीएमसी में दाखिल किया गया था। वहीं नाहन निवासी 31 वर्षीय महिला मरीज की भी आईजीएमसी में मौत हुई है। महिला को किडनी की बीमारी की भी समस्या थी।
आईजीएमसी कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया कोरोना से मौत की पुष्टि की है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 216 नए मामले आए हैं। शिमला जिले में 59, कुल्लू 55, मंडी 48, चंबा 13, सोलन 12, हमीरपुर 7, सिरमौर 7, ऊना 6, किन्नौर 4 और चंबा में 5 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 21476 पहुंच गया है। 2768 सक्रिय मामले हैं। 18378 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 300 के पार हो गया है। वहीं स्पीति के रंगरिक गांव में बीते दिन एक साथ 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि, दो और केस पॉजिटिव हैं। स्पीति में एक ही दिन में कोरोना के 41 मामले आने से लोग सहम गए हैं।