संवाददाता-प्रदीप कल्याण
नाहन:- नाहन शहर में आज दो सगे भाइयों ने जहर निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। एक साथ दो सगे भाइयों की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है।
दरसल शहर की बाल्मीकि मोहोल्ला के रहने वाले दोनों भाइयों ने दोपहर के समय जहर निगल लिया। गंभीर हालत में दोनों ही भाइयों को108 एम्बुलेंस के जरिए डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया। एक भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक भाइयों में एक की उम्र 50 साल जबकि दूसरे की 54 साल बताई जा रही है। ऐसे क्या कारण रहे कि दोनों भाइयों ने एक साथ जहर निगल लिया। इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल नाहन पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
उधर कच्चा टैंक चौकी प्रभारी मनोज ने दोनों भाइयों की मौत की पुष्टि की है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा इसके बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा