चमन ठाकुर चंबा
पुलिस थाना चुवाड़ी के दायरे में एक जंगल में युवक का कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक का शव कंकाल बन चुका है और क्षेत्र से दूर जंगलों में बरामद हुआ है। साथ ही बताया जा रहा है कि पेड़ के साथ फंदे की रस्सी लटकी हुई पाई गई है।
पुलिस थाना चुवाड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थन पर पुलिस को युवक का चप्पल व अन्य कपड़े मिले हुए है। घटना मोरठू नामक जंगल की है। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि 22 वर्षीय युवक पिछले 15 अगस्त से घर से लापता हो गया था। जिसके बाद युवक का कोई सुराग नहीं लगा था।
घटना के बारे में कुछ भेड़पालक जब अपने मवेश्यिों को लेकर उक्त जंगल में गए हुए थे तो उसी दौरान उन्होंने पेड़ के नीचे एक कंकाल को देखा और उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कई दिन पहले की आत्महत्या के चलते शव नीचे गिर चुका था जबकि पेड़ की शाखा से रस्सी लटकती मिली है।