हमीरपुर 29 अक्तूबर :- राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के अंतर्गत हमीरपुर जिला में 2 से 10 नवंबर तक एक वर्ष से 19 वर्ष की आयु तक के बच्चों, किशोरों-किशोरियों को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। इस अभियान में जिला के सभी 1,23,931 बच्चों एवं किशोरों-किशोरियों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने वीरवार को हमीर भवन में कृमि मुक्त अभियान की जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभियान की रूपरेखा तय की।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों तक कृमिनाशक दवाई पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीमें बना दी गई हैं और इन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के लिए तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संबंधी सावधानियों का विशेष ध्यान रखें। अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण स्वच्छता समितियों के सदस्यों का भी सहयोग लें। झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियों और श्रमिक बस्तियों के बच्चों पर विशेष रूप से फोकस करें।
उपायुक्त ने कहा कि पेट में कृमि होने पर बच्चों का स्वास्थ्य काफी प्रभावित होता है और ऐसे बच्चों को अनीमिया भी हो सकता है। इसलिए 19 वर्ष तक के हर बच्चे तक एल्बेंडाजोल पहुंचनी चाहिए। इसके लिए बच्चों के अभिभावक भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें।
देवाश्वेता बनिक ने कहा कि इस बार कृमि मुक्त अभियान कोरोना संकट के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसलिए विभागीय टीमें कोरोना संबंधी सावधानियां बरतते हुए बच्चों को दवाई खिलाने के साथ-साथ आम लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी करेंगी।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी और विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कृमि मुक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा और उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र भी उपस्थित थे।