हमीरपुर 30 जून:- जिला कोषाधिकारी हमीरपुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश वित्त विभाग के आदेशों के अनुसार जिला हमीरपुर के सभी पेंशनर/परिवारिक पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र ;लाइफ सर्टिफिकेटद्ध, 1 सितंबर 2020 से जमा करवाऐं।
उन्होंने बताया कि पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र में अपना स्थाई खाता संख्या ;पैन नंबरद्ध अंकित जरूर करें तथा यह दस्तावेज जिला कोषाधिकारी हमीरपुर के कार्यालय या संबंधित किसी भी जिला के उपकोष कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।