skip to content

चुवाड़ी के समिति हाल में कॉविड-19 पर समीक्षा पर बैठक हुई सम्पन्न !

Updated on:

401 1

चमन ठाकुर चंबा  

भटियात उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में कॉविड 19 को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपमंडल अधिकारी(नागरिक) भटियात बचन सिंह की अध्यक्षता में समिति हाल में आयोजित इस समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश फोतेदार ने स्वेच्छा से कोरोना टैस्ट करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोग स्वेच्छा से टैस्ट करवाएं ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

403 1

फोतेदार ने कहा कि वैक्सीन बनने तक यही उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा टैस्ट हों जिससे इस वायरस को ट्रेस करके फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बुजुर्गों के बाहर घूमने पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों की पालना करें व सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें ।एसडीएम भटियात बचन सिंह ने सभी विभागों के द्वारा करोना काल में जिस प्रकार सराहनीय कार्य किया है उसकी सराहना की व आगामी समय में और एहतियात बरतने के बारे में विचार विमर्श किया ।

इस मौके पर एसडीएम भटियात बचन सिंह, तहसीलदार सरताज सिंह पठानिंया,जल शक्ती विभाग के सहायक अभियंता पवन कौंडल, लोनिवि के सहायक अभियंता नरेन्द्र चौधरी,नगर पंचायत चुवाड़ी के प्रधान विकास वर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान कुलभूषण धीमान व अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजुद रहे।

Leave a Comment