skip to content

कोविड 19 के चलते डिजल की मांग आई पहले स्तर पर !

Updated on:

11111 3

ब्यूरो:- 

16 अक्टूबर :- महीने के पूर्वार्द्ध में डीजल की मांग में 8.8 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। इस तरह से पेट्रोल के बाद अब डीजल की मांग भी कोरोना वायरस महामारी से पहले के स्तर पर लौट आई है। उद्योग जगत के आंकड़ों से इसका पता चला है। डीजल भारत में सबसे अधिक खपत वाला ईंधन है। यह कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देशभर में मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के बाद डीजल की बिक्री में इस साल की पहली सालाना वृद्धि है।

पेट्रोल की मांग में डीजल की तुलना में बेहतर सुधार:- महामारी के बाद लोग निजी वाहनों को अधिक तरजीह देने लगे हैं। इस कारण पेट्रोल की मांग में डीजल की तुलना में बेहतर सुधार हुई है। एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर के दौरान के आंकड़ों में अनुमान से बेहतर सुधार देखने को मिला है।  पेट्रोल की मांग पिछले महीने कोरोना वायरस महामारी से पहले के स्तर पर आ गई थी। अक्टूबर के पूर्वार्द्ध में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 1.5 फीसद बढ़कर 9,82,000 टन पर पहुंच गई। यह बिक्री साल भर पहले की समान अवधि में 9,67,000 टन और सितंबर के पहले पखवाड़े में 9,68,000 टन थी।

लॉकडाउन में मांग में अप्रत्याशित गिरावट देखने को मिली:- भारत में 25 मार्च को लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से मांग में अप्रत्याशित गिरावट देखने को मिली। अप्रैल महीने में ईंधन की मांग 49 फीसद तक गिर गई थी।  इस दौरान विमानन ईंधन एटीएफ की मांग साल भर पहले की तुलना में 57 फीसद नीचे 1,35,000 टन पर आ गई। हालांकि यह एक महीने पहले के 1,30,000 टन से 2.5 फीसद अधिक है।  इस दौरान रसोई गैस (एलपीजी) की बिक्री 11.6 लाख टन रही, जो साल भर पहले की तुलना में सात फीसद और महीने भर पहले की तुलना में तीन फीसद अधिक है।

कमजोर मांग से कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट:- कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल शुक्रवार को 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 2,977 रुपये प्रति बैरल रह गया।    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 17 रुपये यानी 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 2,977 रुपये प्रति बैरल रह गई। इसमें 2,982 लॉट के लिये कारोबार हुआ।  कच्चातेल के नवंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये यानी 0.69 फीसद की गिरावट के साथ 3,001 रुपये प्रति बैरल रह गई। इसमें 272 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.76 फीसद की गिरावट के साथ 40.65 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था और ब्रेंट क्रूड का भाव 0.83 फीसद की गिरावट के साथ 42.80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था। 

Leave a Comment