skip to content

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू!

Updated on:

vlcsnap 2020 07 18 04h04m53s890 1





संवाददाता हेमलता मंडी :- 
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया  ऑनलाइन प्रारंभ की गई है। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश शर्मा ने जानकारी दी है। प्राचार्य ने कहा वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण महाविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश देने की व्यवस्था की है। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन ने कमेटी का गठन कर नया पोर्टल तैयार कर लिया है।

बीए बीएससी बीकॉम वह अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विवरणिका महाविद्यालय की प्रवेश हेतु बनाई गई नई वेबसाइट www.vgcmandi.co.in पर उपलब्ध है। महाविद्यालय के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र  प्रवेश के लिए 31 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 01905235505, मोबाइल नंबर 9625511437, 9418200334, 70185111077018243223 जारी किए हैं। महाविद्यालय की  प्रवेश हेतु बनाई गई नई वेबसाइट पर जारी लिंक पर अपना आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं।

प्राचार्य डॉ राकेश शर्मा ने कहा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में परंपरागत विषयों के अलावा पत्रकारिता एवं जनसंचार, अप्लाइड आर्ट, मनोविज्ञान,  टूर एंड ट्रेवल्स, मूर्ति कला  , चित्रकला,  वोकेशनल पाठ्यक्रमों में रिटेल मैनेजमेंट व हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म  पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। प्राचार्य ने कहा उपयुक्त विषय रोजगार परक वह ग्लैमर से परिपूर्ण है।

विभिन्न स्ट्रीम से10+2 उत्तीर्ण करने के बाद  सृजनात्मक पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सकते हैं। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी ,विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नैक टीम द्वारा “ए “ग्रेड से अलंकृत संस्थान है। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट मानव संसाधन दिया है। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय से पढ़ें विद्यार्थी, भारतीय सशस्त्र सेनाओं, भारतीय प्रशासनिक सेवाएं, भारतीय पुलिस सेवाएं, हिमाचल प्रशासनिक सेवाएं, हिमाचल पुलिस सेवाएं,  उच्च शिक्षा, उद्योग, खेल जगत, साहित्यिक क्षेत्र , राजनीति , पत्रकारिता व  विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया भर में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में प्रवेश लेना गौरव का विषय है।

Leave a Comment