skip to content

उच्चतर शिक्षा विभाग के वाहन की नीलामी होगी 15 जुलाई को

Updated on:

gypsy 250x250 2

हमीरपुर 03 जुलाई:- उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर के वाहन जिप्सी एचपी 03 1116 की नीलामी प्रक्रिया 15 जुलाई को सुबह 11 बजे आरंभ होगी।


उपनिदेशक ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता को नीलामी में भाग लेने से पहले पांच हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता की धरोहर राशि अंतिम बोली की राशि में समाहित कर दी जाएगी, जबकि अन्य बोलीदाताओं को यह राशि नीलामी के बाद लौटा दी जाएगी। सफल बोलीदाता को मौके पर ही पूरी धनराशि जमा करवानी होगी तथा उसे तीन दिन के भीतर वाहन और उससे संबंधित पूरा सामान उठाना पड़ेगा। उसे सभी प्रकार के टैक्स भी मौके पर अदा करने होंगे।

 उपनिदेशक ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोग किसी भी कार्यदिवस को सुबह दस से सायं पांच बजे तक उक्त वाहन का अवलोकन कर सकते हैं। नीलामी की शर्तें से संबंधित जानकारी के लिए उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment