नाहन 26 जुलाई – जिला सिरमौर में आज 15 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके अतिरिक्त, गोबिंदगढ़ मोहल्ला की सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव आई महिला की भी आज कोरोना मुक्त होने की रिपोर्ट आई है।
अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक आज कुल 328 सैंपल (311 नए + 17 फॉलोअप) जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 150 नए सैंपल और 15 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 6 नए सैंपल और 2 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त, 137 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है और 18 सैंपल इनकनकलुसिव रहे।
आज ठीक हुए 15 लोगों में एक संगड़ाह, 5 वैली आयरन पौण्टा साहिब और 9 गोबिंदगढ़ मोहल्ला के हैं। इसके अतिरिक्त, गोबिंदगढ़ मोहल्ला की सबसे पहले पॉजिटिव आई गर्भवती महिला जिसे आईजीएमसी शिमला रेफेर किया गया था, उसके भी कोरोना मुक्त होने की रिपोर्ट आई है।
गोबिंदगढ़ मोहल्ला से जो 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उनमें 5 युवती/महिलाएं हैं जिनकी उम्र 27 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच है और एक 10 माह की बच्ची है। इसी प्रकार 2 फॉलो अप मामलों में एक पुरुष जिसकी उम्र 31 वर्ष और एक महिला जिसकी उम्र 45 वर्ष है, शामिल हैं।