चमन ठाकुर चंबा
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज 15 अक्टूबर को नव गठित ग्राम पंचायत आयल का शुभारंभ करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे ।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 15 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बणतर में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करने के बाद मुख्य सड़क तुंगगाला से चिल्ली व चांजली नाला से भिहूं और मुख्य सड़क चुंडी तक एंबुलेंस सड़क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे लोगों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे ।जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बचत भवन चंबा में आयोजित होने वाली अनुसूचित जाति कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।