संवाददाता चमन ठाकुर:-
जनजातीय क्षेत्र भरमौर उप मंडल के लाहल गांव में 28 वर्षीय युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत उसके प्राथमिक संपर्क में आए 55 लोगों की प्रशासन द्वारा पहचान की गई वीरवार को ही स्वास्थ्य विभाग बीएमओ भरमौर की अगुवाई में गठित टीम द्वारा सूची तैयार कर प्रशासन को सुपुर्द कर दी गई थी उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने बताया की 55 लोगों में से दो नूरपुर से वह एक चंबा के मोहल्ला मुगला से हैं|
52 लोग भरमौर के स्थानीय गावों से संबंधित हैं दो लोग नूरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं इन्हें भी भरमौर में तुरंत प्रभाव से होम क्वारंटाइन कर दिया गया है ताकि संक्रमण की चेन को फैलने से रोका जा सके | उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के कोविड-19 के सैंपल लिए जा रहे हैं |
नमूनों की जांच की रिपोर्ट आने तक यह सभी लोग होम क्वारंटाइन कर दिए गए हैं और संबंधित गांव में आशा कार्यकर्ताओं को निगरानी अधिकारी के तौर पर कड़ी निगरानी के लिए नियुक्त कर दिया गया है। उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने बताया कि होम क्वारंटाइन आदेशों की अवहेलना करने वाले को भारतीय दंड संहिता के तहत सेक्शन 269, 270, 271 और 188 के तहत मुकदमा दायर किया जाएगा।
ग्राम पंचायत खणी के अब इन गांवो को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है | एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत खणी के गांव लाहल, दीयोकि, खणी, कुट खलेली, आरा, लमनोता, बाहलो , केनोता, डोपाटा, दुंदारडा, चांगुइ ,आंडो, और ब्राह्मणी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है | इसके साथ गांव बाढ़ई, रेहला, चनणी, दिनका, कडोता को बफर जॉन आगामी आदेशों तक घोषित कर दिया है|
उक्त कंटेनमेंट जोन में लोगों और वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन भरमौर चंबा पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए पर वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन उक्त स्थल पर वाहन नहीं रुकेंगे सड़क मार्ग के दोनों छोर पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे जो की कड़ी निगरानी रखेंगे, कंटेनमेंट जोन में प्रवेश व निकासी प्रतिबंधित करने के लिए भी पुलिस बल तैनात रहेगी आदेशों के अनुसार आवश्यक सेवाएं देने के लिए खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत के प्रधान तथा सचिव के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जाएगी |
क्षेत्र में पेयजल व बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से रहेगी | कंटेनमेंट जोन में आवश्यक प्रवेश व निकासी के समय वाहनों को सेनीटाइज किया जाएगा | बहरहाल ग्राम पंचायत खणी 14 गांव को कंटेनमेंट जोन तथा इसके आसपास के 6 गांव को बफर जोन घोषित कर दिया गया है |उपमंडल अधिकारी नागरिक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है |