ब्यूरो
प्रदेश भर की आईटीआई में रिक्त चल रही करीब 7500 सीटों को भरने के लिए अब दो से 20 नवंबर तक स्पॉट राउंड चलेगा। इसको लेकर तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। आईटीआई में दाखिला लेने से वंचित अभ्यर्थी अब 2 से 20 नवंबर तक किसी भी कार्य दिवस पर जाकर सुबह 9 से 12 बजे तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद संबंधित आईटीआई प्रबंधन द्वारा मैरिट लिस्ट तैयार कर उसी दिन दाखिला मुहैया करवाया जाएगा। दूसरे दिन उस मैरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी से संस्थान पर पूर्व निर्धारित नियमों के तहत आवेदन दैनिक आधार पर समस्त कार्य दिवसों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे। उसके उपरांत मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी। दोपहर अढ़ाई बजे से मैरिट अनुसार रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
पिछले दिन तैयार की गई मैरिट लिस्ट मान्य नहीं होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में निर्धारित सभी प्रकार की फीस व फंड उसी समय जमा करवाने होंगे। बता दें कि प्रदेश भर की लड़के-लड़कियों की 136 सरकारी आईटीआई हैं। कोरोना के चलते प्रदेश की आईटीआई में बहुत सीटें खाली रह गई थीं। सभी आईटीआई के लिए 18 हजार सीटें निर्धारित की गईं। काउंसलिंग व स्पॉट एडमिशन के दौर में करीब 11 हजार सीटें भर गई हैं। प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने खबर की पुष्टि की है।