skip to content

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 12 और लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव !

Updated on:

corona 3

हमीरपुर 28 सितंबर:- जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में भी 12 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में भारतीय रिजर्व वाहिनी जंगलबैरी के 5 लोग 37 वर्षीय, 32 वर्षीय, 24 वर्षीय, 39 वर्षीय और 58 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। 


मेडिकल कालेज हमीरपुर का 54 वर्षीय व्यक्ति और 52 वर्षीय महिला, पंजोत क्षेत्र के गांव लालड़ का 33 वर्षीय व्यक्ति, नरेली क्षेत्र के गांव घुमारड़ा का 35 वर्षीय व्यक्ति, गांव रांगड़ का 31 वर्षीय व्यक्ति, गांव बहल खालसा का 24 वर्षीय व्यक्ति और ज्वालामुखी के भड़ोली क्षेत्र के गांव बेडली का 30 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 243 सैंपल लिए गए, जिनमें से 12 पाॅजीटिव पाए गए।

Leave a Comment