1. अभियोग संख्या 114/20 दिनांक 03/07/2020 अन्तर्गत्त धारा 20-61-85 मादक पदार्थ अधिनियम थाना बड़सर ।
यह अभियोग स0उ0नि0 पूर्ण भगत सिंह प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष बिझड़ी के लिखित परिपत्र पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 03-07-2020 को यह पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त करता हुआ समय करीब 3:30 बजे दिन कुलेहड़ा के पास पहुँचा तो एक व्यक्ति कठियाणा की तरफ से पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घवरा गया पूछने पर उसने अपना नाम कर्म चन्द पुत्र राम लाल गांव सुलाड़ी डाकघर कुलेहड़ा तहसील विझड़ी जिला हमीरपुर वतलाया, शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उससे 12.42 ग्राम चरस बरामद हुई । अभियोग में अन्वेषण जारी है।
2. अभियोग संख्या 123/20 दिनांक 03/07/2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,504,506,34 भा०द०स० थाना सदर हमीरपुर ।
यह अभियोग चिराग शर्मा सपुत्र यशपाल शर्मा गांव मसेरडू डा0 डिडवीं टिक्कर तह0 व जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 03/07/2020 को समय 2:00 वजे दिन यह गांव के समीप बाबडी पर नहाने गया हुआ था तो वहां पर गांव चौकी के कुछ लड़कों ने बिना बजह इसके साथ गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकियाँ दी, इस मारपीट से इसे चोटें आई हैं । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
3. अभियोग संख्या 150/20 दिनांक 03/07/2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,427 भा०द०स० थाना भोरंज ।
यह अभियोग ज्ञान चन्द धीमान पुत्र स्व0 श्री नन्दू राम गांब लल्यार डा0 वगवाड़ा तह0 टौणीदेवी जिला हमीरपुर के व्यान पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 3/07/2020 को समय करीब 11:55 बजे दिन यह अपने अंगन में मिस्त्री द्वारा टायल लगाने का काम करवा रहा था और यह खुद भी आगंन में ही काम कर रहा था, तो गांव का मनोज कुमार व उसकी माता वहां पर आई और कहने लगे कि आगंन में टायल न लगाओ जिसपर मनोज कुमार आंगन में लगी हुई टायलों को उखाड़ने लगा इसने उसे टायलें उखाड़ने से रोका तो उसने इसके साथ रोककर मारपीट की, इस मारपीट से इसे चोटें आई हैं । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।