हमीरपुर 20 अक्तूबर :- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की 9 ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 11 वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस संबंध में जिलाधीश कार्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर एक में मकान नंबर 37, 38, 39 और 556 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अघार के गांव नालहवीं में सिर्फ बलवीर सिंह का घर, बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत जजरी के वार्ड नंबर एक गांव जजरी में चकमोह-बरठीं सडक़ की बाईं ओर राकेश कुमार का घर एवं दुकान, ग्राम पंचायत कलवाल के वार्ड नंबर 3 गांव कलवाल में दिनेश कुमार के घर से रुकमणी देवी के घर तक, ग्राम पंचायत झंजियानी के वार्ड नंबर 4 गांव झंजियानी में मैहरे-शाहतलाई सडक़ की बाईं ओर अमीं चंद के घर के आस-पास का क्षेत्र और ग्राम पंचायत बणी के वार्ड नंबर 7 गांव सेरी में ऊना-हमीरपुर मुख्य सडक़ की बाईं ध्यान सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत पटलांदर के गांव छैल में विशाल जसवाल और गांव बरोग में अंकित राणा का घर, ग्राम पंचायत लंबरी के गांव रंगड़ में दिनेश कुमार का घर, ग्राम पंचायत बजरोल के गांव भटलंबर में सरला देवी का घर और भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत सधरियाण के वार्ड नंबर 8 गांव डुंगरी में सुभाष कुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।