skip to content

जिला हमीरपुर की 11 पंचायतों के वार्डों में हटाई कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां !

Updated on:

FGDF 19

हमीरपुर 11 सितंबर :-  कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 11 ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध मे आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बड़सर में मैहरे-उना सड़क की दाईं ओर पैट्रोल पंप के पास का क्षेत्र, ग्राम पंचायत घंगोट कलां के वार्ड नंबर एक, भोरंज की ग्राम पंचायत बाहनवीं के वार्ड नंबर चार गांव भरमोटी, ग्राम पंचायत करोट के वार्ड नंबर 8, दरोगण पत्ति कोट पंचायत के वार्ड नंबर 2, मति टीहरा पंचायत के वार्ड नंबर 2, अणु पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव अणु कलां, ग्राम पंचायत पांडवीं के वार्ड नंबर 4 गांव मैड़, ग्राम पंचायत पंजोत के वार्ड नंबर 2, ग्राम पंचायत टपरे के वार्ड नंबर 4 गांव अपर गाब्बा और ग्राम पंचायत जलाड़ी के वार्ड नंबर 3 गांव जलाड़ी में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। इन वार्डों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा ली गई हैं।

Leave a Comment