skip to content

श्री अनुराग ठाकुर ने किया हिमाचल प्रदेश के 100 विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का प्रावधान !

Updated on:

aww 6

करियर प्वाइंट गु्रप कोटा पूरे भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों में से एक है जो कि लगातार 27 वर्षाें से जेई और नीट की कोचिंग दे रहा है। आज के दिन अनुराग ठाकुर जी ने हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को सौगात दी है जिसमें कि 100 विद्यार्थियों को करियर प्वाइंट कोटा (राजस्थान) द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

इस निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग में कोटा की बेस्ट फैकल्टी द्वारा लाइव क्लासिज़, लाइव इन्ट्रेक्शन, डॉट क्लीयरिंग सैशन, डेली प्रैक्टीस, ऑनलाइन टेस्ट सीरिज, विडियो लैक्चर क्वीज, ई बुक्स, स्टडी मट्रीरियल, मोटीवेशन सेमीनार व एक्सपर्ट नोट के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इस प्रोग्राम को अंतग्रत 100 सीटो का प्रावधान रखा गया है जिसमें कि 50 छात्र नीट के लिए व 50 जेई के लिए कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें 60 सीटे हमीरपुर, उना व बिलासपुर के छात्रों के लिए और 40 सीेटे अन्य जिलों के विद्यार्थियों के लिए रखी गई हैं। इस प्रोग्राम में छात्रों की चयन प्रक्रिया दसवीं व बाहरवीं परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर रहेगी, और इसके लिए कोई भी बोनाफाईड हिमाचली छात्र जो कि बाहरवीं में पढ़ रहा है या पढ़ चुका है। वह इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकता हैं

इस प्रोग्राम में सबसे पहले करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के चांसलर व करियर प्वाइंट लिमिटेड के सीईओ श्री प्रमोद माहेश्वरी व करियर प्वाइंट लिमिटेड के निदेशक श्री ओम माहेश्वरी ने अनुराग ठाकुर को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी तथा उनका  आभार व्यक्त किया।

श्री अनुराग ठाकुर ने करियर प्वाइंट ग्रुप के सीईओ व निदेशक को सुझाव दिया की इस प्रोग्राम के तहत गरीब वर्ग के छात्रों के लिए कुछ सीटें आरक्षित कर दी जाएं ताकी उनको घर बैठे ही निःशुल्क कोचिंग मुहैया हो सके। उन्होंने साथ में यह भी सुझाव दिया कि जिला स्तर पर एक सर्वे करवाया जाए जिससे की छात्रों की रूचि के अनुसार जैसे कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व स्कील डब्लपमेंट में बेहतर शिक्षा मिल सके और पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय के इंफा्रस्ट्रक्चर का उपयोग हो सके। उन्होंने नई शिक्षा निति को अच्छे से समझने व लागू करने के लिए अपने सुझाव दिए। इसी के साथ – साथ उन्होंने करियर प्वाइंट ग्रुप के समस्त परिवार को इस प्रोग्राम के उदघाटन के अवसर पर बधाई दी।

इस समारोह में प्रो चांसलर प्रोफेसर पी.एल.गौतम, कुलपति प्रोफेसर के.एस.वर्मा व कुलसचिव डा. संजीव शर्मा ने  छात्रो को संबोधित करके अपनी उपस्थ्तिि दर्ज करवाई । इस प्रोग्राम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक छात्र करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर की वेबसाइट www.cpuh.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फार्म भर सकते हैं।

 

Leave a Comment