चमन ठाकुर चंबा
चम्बा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची कोरोना जांच रिपोर्ट्स में एचआरटीसी के पांच कर्मचारियों सहित दस व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, आठ व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हुए है। एचआरटीसी किलाड़ में कार्यरत 33 वर्षीय, 47 वर्षीय, 36 वर्षीय, 43 वर्षीय व 47 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। वहीं, चंबा शहर के मोहल्ला चमेश्नी में रहने वाले 46 वर्षीय पुरुष व 22 वर्षीय युवती, ग्राम पंचायत राजपुरा के गांव गुनियाली के 46 वर्षीय पुरुष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चंबा में कार्यरत 52 वर्षीय कर्मचारी और नागरिक अस्पताल किहार में कार्यरत 29 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
जिला में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिस कारण प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। यदि इसी तरह से संक्रमण बढ़ता गया तो आने वाले समय में यह आंकड़ा एक हजार के पार हो जाएगा कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 109 हो गई है। अब तक कुल 892 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 770 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। यही नहीं, जिला में संक्रमित हुए 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है।