skip to content

प्रशिक्षण से वंचित रहे नाई व सैलून कर्मीयों को 07 जुलाई को दिया जाएगा एक दिवसीय प्रशिक्षण -डा. परूथी

Updated on:

WhatsApp2BImage2B2020 07 062Bat2B4.54.132BPM 1

प्रदीप कल्याण नाहन :-
सिरमौर :-जिला के ऐसे नाई व सैलून कर्मी जो किसी कारण से पहले प्रशिक्षण नहीं ले पाए है जिस वजह से उनकों अपनी दूकानें व सैलून बन्द रखने पड रहे है। उनकी मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें एक विशेष अवसर देने के उददेश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा.आर.के. परूथी ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण से वंचित रहे जिला के नाई व सैलून कर्मीयों को 07 जुलाई, 2020 को दोपहर 3ः00 बजे उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि इससे पूर्व में दिए गए प्रशिक्षणों में जिला के कुछ नाई व सैलून कर्मी प्रशिक्षण लेने से वंचित रह गए थे जिस कारण वह अपनी दूकानें नहीं खोल पाए थे ऐसे नाई व सैलून कर्मीयों का विशेष ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य मानकों को ध्यान में रखकर काम करने और कोरोना बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाएगा ताकि जब उनका काम शुरू हो तो कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

उन्होनें प्रशिक्षण प्राप्त न करने वाले सभी नाई व सैलून कर्मीयों से अपील करते हुए कहा कि 07 जुलाई को दिए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर में आवश्य भाग ले ताकि प्रशिक्षण उपरान्त वह अपना सैलून खोल कर  अपनी आजीविका कमा सके।

Leave a Comment