skip to content

करियर प्वांइट वि0 वि0 के फार्मेसी विभाग के विधार्थियों को मिला अवार्ड !

Updated on:

aww 11

25 सितम्बर 2020 को विश्व फार्मासिटस दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ फार्मेसी में राष्ट्रीय डेकलेमेसन कॉनटेसट का आयोजन किया गया ! जिसमें देशभर से हिमाचल के अलावा कई राज्यों से विधार्थियों व प्राध्यापकों ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की गोटूमीट के माध्यम से आनलाइन आयोजित किया गया। इस कॉनटेसट में मि0 भूपेश वैध्या, नाईपर (भारत सरकार) मोहाली, मिस अनुपमा मोरिया, गोवरमेंट पोलीटेकनिक फार वोमेन,चण्डीग-सजय तथा मिस तानी दाम, फार्मेसी विभाग, करियर प्वांइट वि0 वि0 को अलग अलग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला वहीं नेहा जम्बाल, भारतीय मोहाली, नवीन कुमार व अक्षित को द्वितीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया। शिवम शर्मा, फार्मेसी विभाग ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वि.वि. के फार्मेेसी विभाग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने रायत-ंउचयवाहरा विवि मोहाली में डेक्लामेशन कान्टेस्ट में ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। जिनमें विभाग की विद्यार्थियों में तानी दाम ने प्रथम, पूजा शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं मिस्टर अक्षित कुमार सलोग्न राईटिंग कंपीटिशन में सपेशल रिकमेंडेशन अवार्ड हासिल किया। विभाग के डीन ने विद्यार्थियों व प्रोफेसरों को बधाई दी।

Leave a Comment