skip to content

सिरमौर में सात जगहों पर एलईडी स्क्रीन पर लाईव दिखाया जाएगा अटल टनल का उदघाटन समारोह – डॉ0परूथी

Updated on:

Photo 1601555225257 1

प्रदीप कल्याण नाहन

नाहन 01 अक्तूबर :- उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने बताया कि 3 अक्तूबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी रोहतांग में अटल टनल का उदघाटन करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से जिला सिरमौर की सात जगहों पर एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में एलईडी स्क्रीन नाहन में बड़ा चौक, पावंटा साहिब में भाटिया पैलेस, शिलाई में तोमर कॉम्प्लेक्स, संगडाह में प्रताप ठाकुर बिल्डिंग, ददाहू में राकेश आर्य दवाई की दुकान के सामने, पच्छाद में बस स्टैंड तथा राजगढ में पुराना बस स्टैंड पर लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला में पंचायत स्तर पर भी अटल टनल के उदघाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

Leave a Comment